- Advertisement -
मंडी/शिमला। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में 149 युवाओं का पुलिस की वर्दी पहनने का सपना पूरा कर लिया है। मंडी जिला पुलिस ने गुरुवार शाम को पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Himachal Police Constable Recruitment) का अंतिम परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। शाम को जारी किए गए इस परिणाम में 108 पुरुषों जबकि 41 युवतियों का चयन हुआ है। पुरुष वर्ग में 1134 और महिलाओं में 378 उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच हुई। जिसके बाद शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा व दस्तावेजों के अंक के आधार पर बनी मेरिट से इन 149 युवाओं का चयन किया गया।
पुरुष वर्ग में अनुसूचित जाति में चंदन भाटिया, निशांत, विशाल, मनीष कुमार, मोहित कुमार, विशाल चौहान, भूपेंद्र पाल, सौरभ, अखिल कुमार, कपिल देव, अजय कुमार, मनोज कुमार, पुष्प राज, चेतन कुमार, सुमित, लक्की, राज कुमार, राजेश कुमार, भूपेंद्र चौहान और मित्रदेव का चयन हुआ है। ओबीसी में वीरेंद्र कुमार, शशिकांत, मनोज कुमार, अनिल, प्रवीण, टेक चंद, समीर, मुनीष, पुनीत, पीयूष, निश्चल, देवेंद्र कुमार, विशाल शर्मा, ईश्वर दास, विजय कुमार, साहिल और गुलशन का चयन हुआ है। ईडब्लयू एस में सुरेंद्र, सौरभ शर्मा, नरेश कुमार, तुलसी राम, पंकज कुमार, यूगल किशोर, मुनीष कुमार, धीरज, अजय, रीतेश जम्वाल, कुलदीप राज, ठाकुर दास, ओम चंद, ईश्वर दास का चयन हुआ है।
एससी बीपीएल में टेक चंद, जगदीप, मलकीत सिंह, रोहित कुमार और एसटी वर्ग में अमन कुमार, किशोर कुमार, लतीफ मोहम्मद, जतिन और ओबीसी बीपीएल में मोहम्मद मोमीन खान, रोहित कुमार, पवन कुमार, भजन सिंह और वार्ड आफ प्रीडम फाइटर वर्ग में जतिन कुमार, एसटी ट्राइबल में तेजेंद्र कुमार और कार्तिक यादव का चयन हुआ है। महिला सामान्य वर्ग में सपना शर्मा, हिमानी ठाकुर, चंपा देवी, दीक्षा ठाकुर, शिक्षा देवी,श्वेता शर्मा, शिवानी, स्मृति, अतुल शर्मा, ममता देवी, रचना देवी, ओम देवी का चयन हुआ। एससी वर्ग में कनकमला, प्रीति, शबनम, सुनीता, श्वेता और हेमलता का चयन हुआ है।
ओबीसी बीपीएल में निशा कुमार और प्रियंका, एससी बीपीएल में अनिता कुमार और मंजूर कुमारी , ईडब्लयू एस में शिवानी ठाकुर योगेंद्रा देवी, रमा देवी, नंदिता शर्मा, ज्योति शर्मा का चयन हुआ है। इसी वर्ग की अनुसूचित जाति में वार्ड आफ एक्स सर्विसमेन में मोनिका धीमान, लुभावना और सामान्य में पूजा ठाकुर, लता ठाकुर और अंजू देवी का चयन हुआ है। ओबीसी में निशा, सुनीता, सीता, निर्मला, संजली चौधरी और एसटी में तमन्ना, कनिका देवी , एसटी बीपीएल में शिवानी यादव, स्पोर्ट कोटे से प्रियंका का चयन हुआ है।
इसी तरह से शिमला जिला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फाइनल परिणाम में 158 पदों में से 117 पदों पर युवाओं का चयन हुआ है। जबकि 41 पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने के कारण खाली रह गए हैं। पुरुष कांस्टेबल पद के लिए 935 उम्मीदवार बुलाए गए थे। इसमें पुरुष कांस्टेबल के लिए 110 में से 80 उम्मीदवारों का चयन हुआ। जबकि महिला कांस्टेबल के 37 पदों में से 29 पद ही भरे गए। चालक के 11 पदों में से 8 पदों पर ही उम्मीदवारों का चयन हो पाया है।
- Advertisement -