-
Advertisement
Purple Cap पर बुमराह का कब्जा, मजेदार हुई ऑरेंज कैप रेस
Jasprit Bumrah: आईपीएल 2024 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी बेहद रोमांचक होती जा रही है। जसप्रीत बुमराह ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी कर पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है। बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 बल्लेबाजों के विकेट लिए। पर्पल कैप रेस में बुमराह टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, इसी के साथ बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल पीछे छोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह के 7 मैचों में 12.85 की एवरेज से 13 विकेट हो गए हैं, जबकि युजवेंद्र चहल के 7 मैचों में 18.08 की एवरेज से 12 विकेट है। इसके बाद तीसरे नंबर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी हैं।
रोहित शर्मा की लंबी छलांग
दूसरी ओर बात करे ऑरेंज कैप की रेस की तो मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 361 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के 22 वर्षीय बल्लेबाज रियान पराग 318 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों के बाद अब तीसरा नाम रोहित शर्मा का है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 297 रन बनाए हैं। सुनील नरेन 276 और शुभमन गिल 276 के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।