-
Advertisement
एक साल के हुए ’जवान’एक्ट्रेस नयनतारा के जुड़वा बेटे, पति संग मनाया लाडलों का जन्मदिन
सूपरहिट मूवी ’जवान’की एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara ) ने अपने पति संग बीते दिन अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन मनाया। अपने लाडलों का पहला जन्मदिन मनाने की खुशी दोनों के चहरों पर तस्वीरों में देखी जा सकती है। आपको बता दें कि विग्नेश शिवन और नयनतारा 26 सितंबर 2022 में सरोगेसी से जुड़वां बच्चों (Twins Babies) के पैरेंट्स बने थे। जन्मदिन के इस मौके पर नयनतारा और विग्नेश ने अपने बच्चों का चेहरा भी रिवील किया है। बीते दिन दोनों ने अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें दोनों बच्चे बेहद प्यारे लग रहे हैं और फैंस से उन्हें बहुत प्यार भी मिल रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें
विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) और नयनतारा ने 26 सितंबर को बेटों- उयिर और उलग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, साथ में प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। पहले बर्थडे पर कपल ने बेटों पर खूब प्यार लुटाया और ढेर सारी दुआएं भी दी हैं। उन्होंने लिखा, ’हमने प्यारे बेटों की तस्वीरें पोस्ट (Post Photos) करने के लिए लंबा इंतजार किया। हैप्पी बर्थडे डियर उयिर रुद्र नील और उलग दैविक। अप्पा और अम्मा आप दोनों से बहुत प्यार करते हैं। हमारी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया।’
शादी के तीन महीने बाद नयनतारा बनी थी मां
नयनतारा और विग्नेश (Nayanthara and Vignesh) ने आगे लिखा है, ’तुम हमारी जिंदगी में पॉजिटिविटी और ढेर सारी दुआएं लेकर आए हो। यह पूरा एक साल प्यारी यादों और खास पलों से भरा हुआ है, जिन्हें हम हमेशा याद रखेंगे। तुम दोनों को ढेर सारा प्यार। तुम हमारी दुनिया हो और हमारी जिंदगी धन्य हो गई है।’ आपकों बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने जून 2022 में शादी की थी और शादी के तीन महीने बाद ही एक्ट्रेस सरोगेसी (Surrogacy) से जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं।