-
Advertisement
न्यायाधीश रवि मलिमठ होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
शिमला। हाईकोर्ट (High Court) के वरिष्ठम न्यायाधीश रवि मलिमठ को प्रदेश का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। भारत सरकार (Indian government) द्वारा जारी अधिसूचना 1 जुलाई से लागू होगी। हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। न्यायमूर्ति मलिमठ का जन्म 25 मई 1962 को हुआ था। उन्होंने 28 जनवरी 1987 को कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। इन्होंने बतौर अधिवक्ता संवैधानिक, सिविल, आपराधिक, श्रम और सेवा मामलों में महारथ हासिल की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट को मिले एक और न्यायाधीश
इन्हें 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) का अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। मार्च 2020 में इन्हें उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। इन्होंने 5 मार्च 2020 को उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का पद ग्रहण किया। 28 जुलाई 2020 को इन्हें उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। इन्होंने प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर 7 जनवरी को कार्यभार संभाला था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group