-
Advertisement
जया बच्चन पर भड़की कंगना लिखा- लाल टोपी लगाकर किसी लड़ाकू मुर्गे की तरह लगती हैं
Kangana Ranaut: मंडी से सांसद कंगना रणौत एक बार फिर अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार उनके निशाने पर दिग्गज अभिनेत्री व सपा सांसद जया बच्चन है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने सेल्फी ले रहे एक फैन को धक्का दे दिया। कंगना रणौत ने इसपर रिएक्ट किया है।
https://twitter.com/CaptainGzb/status/1955474781295513696
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया… जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला… लोग उनके नखरे को सिर्फ इसलिए बर्दाशत करते हैं, क्योंकि वह @amitabhbachchan जी की पत्नी है…कितनी शर्मनाक बात है…सपा की टोपी उनके ऊपर मुर्गे की कलगी जैसी दिखती है और वे खुद को लाल टोपी लगाकर किसी लड़ाकू मुर्गे की तरह लगती है, कितने अपमान व शर्म की बात है।”

मामला तब शुरू हुआ, जब जया बच्चन ने अचानक सेल्फी ले रहे व्यक्ति को धक्का दे दिया। आसपास मौजूद हर कोई उन्हें देखने लगा। जया बच्चन का ये वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कंगना रनौत की जमकर तारीफ की और कहा कि वह एकदम सही बोल रही है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये क्या है… सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी ले सकते हैं… वह तो दूर से इसे कर रहा था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जया मैंम को पता नहीं इतना गुस्सा क्यों आता है… ये तो नॉर्मल बात है। ”
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
