-
Advertisement
सुंदरनगर में केरल का युवक, ऊना में Bike सवार चरस के साथ गिरफ्तार
सुंदरनगर/ऊना। हिमाचल के मंडी और ऊना जिला में पुलिस ने चरस (Charas) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मंडी जिला के सुंदरनगर में पकड़ा गया युवक केरल का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर (Sundernagar) पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस से केरल (Kerala) के रहने वाले युवक से 278 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को यह सफलता नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़ मनाली पर चमुखा के समीप पठेहर में मिली।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के बधघाट में पकड़ी खैर की लकड़ी से लदी जीप
पुलिस यहां आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पंजाब रोडवेज की बस (Bus) सुंदरनगर की ओर से आई। बस की चेकिंग करने पर पुलिस को देखकर बस में बैठी सवारियों में एक युवक घबरा गया और संदेह के आधार पर उसकी चेकिंग के दौरान उससे 278 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की शिनाख्त दिपक थियल (34) पुत्र सुमन थियल निवासी घर क्रमांक-33/217, माश करनेर नजदीक डाकघर कार्यालय मालाप्रपा तहसील चेवायुर जिला कालीकट केरला के तौर पर हुई है। मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi से धरा नशा सप्लायर नाइजीरियन, #Himachal के 36 लोग थे संपर्क में
इसी तरह से जिला ऊना (Una) पुलिस ने मंगलवार को लोअर बसाल में एक बाइक (Bike) चालक को चरस सहित काबू किया है। उसके पास से 110.41 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी युवक की पहचान करनैल सिंह उर्फ रिंकू निवासी बसाल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ऊना पुलिस ने मंगलवार को बसाल में नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक चालक को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान युवक के पास से 110.41 ग्रांम चरस बरामद की गई। थाना प्रभारी ऊना गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।