-
Advertisement
कोच – मैं बैडमिंटन के बारे में सब कुछ जानता हूं।
मोन्टू : तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
मोन्टू : लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, वो तो मेरा लंचबॉक्स है।
कोच – मैं बैडमिंटन के बारे में सब कुछ जानता हूं।
बालक – सब कुछ ?
कोच आत्मविश्वास के साथ- हां।
बालक – नेट में कितने छेद होते हैं ?
कोच अभी भी उस अद्भुत बालक के चरणों में पड़ा हुआ है।
पत्नी – आधी रात हो गई, कहां रह गए?
पति – कार में ही हूं यार..
पत्नी – तो दिक्कत क्या है, आते क्यों नहीं?
पत्नी – ओह तो तुमने फिर पी ली?
पति – क्या करूं, समझ नहीं आ रहा?
पत्नी – अब एक काम करो… बाईं सीट से उठकर
दाईं सीट पर बैठो, सब मिल जाएगा…
मंगू बाइक से ऑफिस जा रहा था….
आगे एक लड़की स्कूटी से जा रही थी!…
अचानक लड़की ने राइट टर्न ले लिया। मंगू की बाइक स्कूटी से जाकर टकरा गई!
मंगू ने कहा – मैडम, इंडिकेटर तो दे सकती थीं आप…
लड़की ने कहा – भैया, मैं तो रोज यहीं से और ऐसे ही मुड़ती हूं। अब कल से याद रखना।
Tags