-
Advertisement
Delhi AIIMS लाए गए लालू प्रसाद यादव, फेफड़ों में भर चुका है पानी; किडनी भी 25 फीसदी कर रही काम
नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) की सेहत चिंताजनक है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) लाया गया है। एयर एंबुलेंस (Air ambulance) से दिल्ली लाने के बाद उन्हें एम्स तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कोरिडोर (Green Corridor) बनाया गया है। अभी तक लालू यादव का इलाज रांची (Ranchi) के रिम्स में चल रहा था, लेकिन तबीयत खराब होने पर अब उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया है। बिहार के पूर्व सीएम (Bihar Former CM) लालू प्रसाद यादव को शनिवार को दिल्ली एम्स के लिए शिफ्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: देश में अब तक 15 लाख से ज्यादा को लगी Corona Vaccine , छह मौतों पर मंत्रालय ने दी सफाई
लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू प्रसाद यादव के फेफड़ों में पानी भर गया था। उन्होंने बताया कि गुरुवार को लालू यादव को सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी। इसके बाद लालू यादव की जांच की गई तो पता चला कि लालू यादव को निमोनिया हो गया है। इसी वजह से लालू यादव का चेहरा भी फूल चुका था। इसलिए अब इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स से दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि रांची स्थित रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट करने की सिफारिश की थी। लालू यादव की जांच करने वाले मेडिकल बोर्ड में आठ लोग शामिल थे। लालू यादव के साथ मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू यादव का क्रैटनाइन लेवल बढ़ा हुआ है। पिता की किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है। अब डॉक्टरों की सिफारिश के बाद लालू यादव को दिल्ली एम्स लाया गया है।