-
Advertisement
कुल्लू के लारजी-सैंज मार्ग पर भूस्खलन, यातायात ठप; लोग परेशान
छविन्दर शर्मा/आनी। जिला कुल्लू (Kullu) की सैंज घाटी को जोड़ने वाला लारजी-सैंज मार्ग पहाड़ी दरकने से जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। सपांगनी पुल के समीप रात के समय हुए भूस्खलन (Landslide) के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है जिसके चलते सैंज घाटी की 17 पंचायत के लोगों को मंगलवार सुबह-सुबह ही परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
मझधार में फंसे लोग
घाटी से जाने वाले फल सब्जियों की गाड़ियां, स्कूली विद्यार्थियों की बसें यातायात (Traffic) कर रहे लोग वहां मझधार में फंस गए हैं। सड़क बाहर करने के लिए अभी तक ना ही लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की कोई मशीन आई है और ना ही पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण 3 की तरफ से इसके बहाली के लिए कोई पहल की गई है जिसके कारण लोगों को सुबह 6:00 बजे से लेकर अभी तक ठंड में ठिठूरना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:जैसे ही बिजली आई, दुमंजिले मकान में लगी आग; शादी का सामान हुआ खाक