-
Advertisement
बीवी ने गैस चालू किया और कुकर रख कर मुझ से कहा…
औरत-भैया लाल मिर्च देना….
दुकानदार चिल्लाया-अरे हरी मिर्च देना जरा
औरत-पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार-अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम,
लाल मिर्च ही दे रहा हूं,
हरी तो नौकर का नाम है
मास्टर जी – नीम हकीम खतरा-ए-जान का क्या अर्थ होता है?
चिंपू – इसका मतलब है कि ऐ हकीम,
तू नीम के पेड़ पर मत चढ़,
तेरी जान को खतरा है…!!!
सोनू लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था…
लड़की – हम कहाँ जा रहे है ?
सोनू– लॉन्ग ड्राइव पे ,
लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
सोनू – मुझे खुद अभी पता चला ,
लड़की – कैसे ?
सोनू – ब्रेक नहीं लग रहे
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है!
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…!!!
संता – डॉक्टर चश्मा लगने के बाद…..
मैं पढ़ तो सकूंगा ना…?
.डॉक्टर – हां बिल्कुल…
.संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो
अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है…!!
सुबह 10 बजे, बीवी ने गैस चालू किया और कुकर रख कर मुझ से कहा…
और अब सीटी आनी बंद हो गई है।
लेकिन 3 बजने में अभी समय है।