-
Advertisement
Leopard | attacke | Young Man
/
HP-1
/
Mar 03 20253 months ago
शिमला में एक बार फिर तेंदुए का खौफ हो गया है। रविवार रात्रि युवक पर तेंदुए के हमले से लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। शिमला के लालपानी बाRपास पर रविवार रात्रि करीब 11बजे तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया। युवक जब देर रात्रि अपनी गाड़ी पार्क कर घर को जाने लगा तो घात लगाकर बैठे तेंदुए ने युवक की गर्दन पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि युवक तेंदुए से भिड़ गया और जैसे तैसे युवक की जान बच गई।
Tags