-
Advertisement
शिमला में लिफ्ट पार्किंग शुरूः 9 बजे से सायं छह बजे तक खड़ी होंगी गाड़ियां
शिमला के कोर एरिया की सबसे बड़ी लिफ्ट पार्किंग को 4 दिन बाद नगर निगम के निर्देशों पर खोल दिया गया है। इसके बाद सुबह 10 बजे से गाड़ियों की एंट्री शुरू कर दी गई । सैलानियों को गाड़ी पार्क करने में हो रही परेशानी के कारण शिमला नगर निगम के कमिश्नर आशीष कोहली ने पार्किंग सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए। इसके बाद संचालक ने कुछ शर्तों के साथ पार्किंग को खोल दिया है। अब 9 बजे से सायं छह बजे तक इसमें गाड़ियां खड़ी हो पाएंगी। इससे पहले हिमाचल हाईकोर्ट की बिजली पानी काटने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट कीखंडपीठ ने मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पाया कि प्रार्थी ने साफ नियत से कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया बल्कि नगर निगम को देय बकाया राशि के भुगतान से बचने के लिए यह याचिका दायर की है।
यह भी पढ़ें- पेड़ों के आसपास से हटाएं कंक्रीट, एनजीटी ने डीसी मंडी को दिया आदेश
उधर पार्किंग इंचार्ज सतीश शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा पार्किंग खोलने के लिए नोटिस जारी किया गया था। निगम कमिश्नर आशीष कोहली ने पार्किंग को इस तरह से बंद रखने को अवैध बताया। पार्किंग इंचार्ज ने कहा कि नगर निगम ने पार्किंग ओपन करने के निर्देश तो दिए, लेकिन बिना बिजली पानी के काम कैसे होगा। अभी मशीनों को चार्ज करने के लिए पंथाघाटी भेजा गया है। पूरी चार्जिंग के बाद सिर्फ 4 घंटे ही मशीन चल सकेगी। पानी ना होने से पार्किंग का टॉयलेट बंद रखना पड़ेगा। ऐसे में गंदगी की परेशानी भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि शाम के समय लाइट नहीं होने से गाड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा किस पर होगा। सर्दी के मौसम में कर्मचारी इतनी ठंड में पार्किंग में नहीं रह सकते। इसके लिए भी नगर निगम को सोचना चाहिए।