-
Advertisement
हिमाचल में जहरीली शराब मामले में सील दो ठेकों से बोतलें चोरी
हमीरपुर। जहरीली शराब मामले (Alcohol Case) में कारोबारी नीरज ठाकुर के सील किए दो ठेकों से चोर शराब की बोतलें ले उड़े। एक्साइज विभाग (Excise Department) ने इन दोनों मामलों में चोरी की शिकायत पुलिस में दी है। जिन दो शराब ठेकों से शराब चोरी हुई है, वे नीरज ठाकुर के हैं। इसी साल जनवरी माह में जहरीली शराब के मामले में एसआईटी (STI) ने कार्रवाई करते हुए हमीरपुर के शराब कारोबारी नीरज ठाकुर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। विभाग ने नीरज ठाकुर (Neeraj Thakur) के 13 शराब ठेके भी सील किए थे। भिड़ा और धलोट शराब ठेके से शराब की बोतलें चोरी हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना एक्साइज विभाग को दी तो टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें:बड़ी कार्रवाईः तीन एक्साइज इंस्पेक्टर सस्पेंड, 13 शराब के ठेकों के लाइसेंस रद्द
टीन शेड में चल रहीं दुकानें
यह दोनों शराब की दुकानें टीन के शेड में चल रही थीं और जब इन शराब ठेकों को सील किया गया था तो एक्साइज विभाग ने पुलिस विभाग को इन शराब ठेकों की निगरानी के लिए कहा था, ताकि स्टॉक (Stock) सुरक्षित रहे। एक्साइज विभाग ने इन ठेकों में रखी शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए कंडाघाट (Kandaghat) भेजने की प्रक्रिया को भी अमल में लाया। लैब से सैंपल पास होने के बाद इन्हें बाद में खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया जा सके। उधर, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विशाल गोरला ने कहा कि दो शराब ठेकों से शराब की बोतलें चोरी हुई हैं, इस बारे में पुलिस में भी शिकायत दी गई है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही इस शराब के स्टॉक का नीलाम किया जाएगा।