-
Advertisement
हिमाचल: इस जिला में ऊंची चोटियों पर नहीं जा सकेंगे पर्यटक, लगेगा प्रतिबंध
मंडी। सर्दियों के मौसम (Weather) में मंडी जिला के कुछ उप मंडलों में बर्फ से होने वाले नुकसान और इस दौरान जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन (Mandi District Administration) ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए उपमंडल स्तर पर टीमों का गठन किया गया है और ऐसे स्थानों के लिए दवाइयां, जरूरी सामान की रसद भी भेज दी गई है। इसके साथ ही जिला में बर्फ (Snowfall) से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में लोक निर्माण, जल शक्ति व विद्युत विभाग को सतर्क रहने की दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। बर्फ गिरने के बाद सड़कों को आवाजाही के लिए जल्द बहाल करने के लिए अतिरिक्त दल बल और मशिनरी तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें:मैदानी इलाकों में कोहरे और घनी धुंध ने बढ़ाई दिक्कत,शीतलहर बढ़ी
एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने बर्फ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में राहत की दृष्टि से सभी तैयारियां कर ली हैं और जैसे ही किसी प्रकार की आपात की स्थिति पैदा होती है तो उसके लिए भी आपदा प्रबंधन की टीमों (Disaster Management Teams) को सतर्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 6 से 7 उपमंडलों में ही बर्फ से ज्यादा नुक्सान होता है। इसके साथ ही उन्होंने बल्ह और सुंदरनगर में पड़ने वाले घने कोहरे के दौरान यहां पर सफर करने वाले वाहन चालकों को भी संभल कर चलने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि सर्दियों में मौसम खराब होने के चलते उंची चोटियों पर जाने को लेकर भी प्रतिबंध रहेगा, क्योंकि ऐसे स्थानों पर कई बार पर्यटकों (Tourists) के साथ दुर्घटना हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में आपदा प्रबंधन से संपर्क किया जा सकता हैए जिसके माध्यम से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group