- Advertisement -
हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly Elections) की मतगणना आठ को होनी है। इस दिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि निचले इलाको में बारिश तो पहाडों पर बर्फबारी होगी। अगर ऐसा हुआ तो मतगणना के दौरान जश्न मनाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने नौ दिसंबर को भी खराब मौसम बताया हुआ है। इससे पहले आज व कल घने कोहरे का पूर्वानुमान है। पूर्वानुमान (Forecast) के मुताबिक सात दिसंबर की रात मौसम का मिजाज बदलेगा और अगले 48 घंटे तक कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी (Rain and Snowfall) हो सकती है।
प्रदेश में इस वक्त सूखी ठंड ने लोगों को परेशान करके रखा है। हालांकि,ऐसे में बारिश व बर्फबारी फायदेमंद होगी,लेकिन मतगणना (Counting of Votes) में खराब मौसम (Bad Weather) बाधा बन सकता है।
- Advertisement -