-
Advertisement
Mental | Health | Care |
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जोनल अस्पताल मंडी के सीएमओ सभागार में शुक्रवार को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में स्टेट मेंटल हेल्थ सीईओ डॉ संजय पाठक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को मेंटल हेल्थ केयर व मेंटल हेल्थ केयर एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर सेंट्रल जोन मंडी डीआईजी मधुसूदन शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर स्टेट मेंटल हेल्थ के सीईओ डॉ संजय पाठक ने बताया कि मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 को प्रदेश में लागू करने व पुलिस और चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मॉडर्न लिविंग लाइफ व आधुनिकता के इस दौर में मानसिक बीमारियों में इजाफा हो रहा है। लेकिन उसके साथ साथ स्वास्थ्य विभाग में सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। पहले के समय प्रदेश में एक या दो ही मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे लेकिन आज के समय इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक आज के दौर में इन बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।