-
Advertisement
सिरमौर में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, दूध-दही-पनीर के सैंपल फेल
नाहन। सिरमौर जिला में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका खुलासा विभिन्न खाद्य वस्तुओं(food items) के लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट में हुआ है। जिला से लिए गए दूध, दही व पनीर के सैंपल फेल (Sample failed) हुए है। शनिवार को भी विभागीय टीम ने कई जगहों पर दबिश देकर खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे हैं। दरअसल सिरमौर प्रशासन को जिला के कई इलाकों से मिलावटी खाद्य वस्तुओं की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद डीसी सिरमौर (DC Sirmour)ने संबंधित विभाग को इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है। इसी के तहत आज शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में खाद्य फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने करीब 2 दर्जन व्यापारिक संस्थानों पर दबिश दी, जहां से 8 खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे गए। इनमें से 3 सैंपल दूध, 3 दही व 2 सैंपल पनीर के शामिल हैं, जिन्हें जांच हेतू कंडाघाट लेब भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य अधिकारी बन शातिरों ने दो गर्भवती महिलाओं के खातों से उड़ाए 32 हजार
विभाग के मुताबिक गत माह लिए गए सैंपल की रिपोर्ट भी विभाग को मिली है, जिसमें एक दर्जन से अधिक सैंपल फेल हुए है, जिसमें दूध, दही व पनीर के सैंपल शामिल हैं। वहीं पिछले 2 महीनों में 20 लोगों के सैंपल फेल होने के बाद उनके खिलाफ केस भी फाइल किए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डा. अतुल कायस्थ ने बताया कि नाहन व पांवटा साहिब में आज 8 सैंपल दूध, दही व पनीर के लिए गए हैं, जिन्हें जांच हेतू लेब में भेजा जा रहा है। उन्होंन बताया कि पिछले 2 महीनों में विभिन्न खाद्य वस्तुओं के सैंपल फेल होने पर 20 लोगों के खिलाफ केस फाइल किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…