-
Advertisement
MIS: पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम, सिक्योर इन्वेस्ट के साथ हर महीने गारंटीड कमाई
MIS: नेशनल डेस्क। अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को बेहतर और सिक्योर इन्वेस्ट (Secure Invest) करके हर महीने इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) जबरदस्त हैं। इनमें एक सुपरहिट स्कीम एैसी है, जिसमें एक बार पैसा जमा करने पर हर महीने गारंटीड इनकम होती है। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की MIS में सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करना होता है। इसकी मैच्योरिटी अकाउंट खुलने से अगले 5 साल तक होती है। मंथली इनकम स्कीम के तहत खाताधारक कम से कम 1000 रु. से लेकर 100 के मल्टीपल में सिंगल खाते में 9 लाख रु. तक निवेश कर सकता है और ज्वाइंट अकाउंट में इन्वेस्ट की सीमा 15 लाख रु. तक की तय की गई है।
मंथली इनकम की गारंटी
अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) के बाद वापस मिल जाएगा। वहीं, इसे आगे 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं। हर 5 साल बाद ऑप्शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम के तहत अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में हर महीने करता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मंथली इनकम की गारंटी है। अगर आपने 5 लाख रुपये जमा कराए हैं। इस पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज है। इस तरह इसमें हर महीने 3,083 रुपये की इनकम होगी। इस तरह 12 महीनों में इनकम 36,996 रुपये होगी।