-
Advertisement
चिंतपूर्णी में युवाओं के लिए तैयार हो रही मॉडर्न लाइब्रेरी
ऊना। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में मंदिर न्यास माईदास सदन में मॉडर्न लाइब्रेरी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 20 लाख रूपये की लागत से तैयार हो रही यह लाइब्रेरी किसी कॉरपोरेट ऑफिस से काम नहीं होगी। इस लाइब्रेरी में जहां चिंतपूर्णी के साथ लगते दर्जनों गांव के युवाओं के लिए प्रशासनिक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तकें रखी जाएंगी वहीं देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक, ऐतिहासिक और दार्शनिक पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची MCI की टीम, व्यवस्थाओं की हो रही जांच
जाहिर है प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय लोगों को सुविधाएं जुटाने के लिए लगातार कई प्रोजेक्ट शुरू किये गए है। चिंतपूर्णी के माईदास सदन में जहां मंदिर न्यास द्वारा संग्रहालय के निर्माण को हरी झंडी मिल चुकी है, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन शुरू करने की दिशा में भी कदम उठाये जा रहे है। इसी के साथ मंदिर न्यास द्वारा माई दास सदन में 20 लाख रुपए खर्च कर अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
इस लाइब्रेरी की सबसे ख़ास बात यह होगी कि इसमें प्रशासनिक स्तर की परीक्षाओं के साथ -साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसमें चिंतपूर्णी के साथ लगते कांगड़ा और ऊना जिला के दर्जनों गांव में रहने वाले युवा आकर पढ़ाई कर पाएंगे। इसके साथ ही देश विदेश से चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी धर्म, इतिहास और संस्कृति से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी। डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यास द्वारा तैयार करवाई जा रही लाइब्रेरी में 30 सीटों का प्रबंध किया जा रहा है और अगर यह प्रयास कामयाब रहता है तो आने वाले समय में सीटिंग कपेस्टी को और बढ़ाया जायेगा।