- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म दो की परीक्षाओं का प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही 8वीं कक्षा की एसओएस (SOS) की परीक्षाओं की तिथि भी जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार टर्म-2 की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी और 31 मार्च तक चलेंगी। 12वीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का 10 मार्च को होगा। जबकि 10वीं का पहला पेपर हिंदी विषय का 11 मार्च को होगा। आठवीं एसओएस की परीक्षाएं भी 11 मार्च से ही शुरू होंगी।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ मधु चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म 2 परीक्षाओं के अलावा कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार एवं राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की 10वीं, 12वीं व 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की प्रस्तावित सूचियों का शेड्यूल (Exam Schedule) जारी कर दिया है। यह प्रस्तावित शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट https://hpbose.org/ पर अपलोड कर दिया है। उन्होंने बताया कि अगले सात दिन तक छात्र अभिभावक और अध्यापक वर्ग अपने सुझाव दे सकते हैं। सात दिन बाद बोर्ड फाइनल शेड्यूल जारी करेगा।
दसवीं कक्षा की प्रस्तावित डेटशीट के अनुसार टर्म-2 के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय व एसओएस की परीक्षाएं 11 से 31 मार्च तक होंगी। इस दौरान 11 मार्च को हिंदी, 13 को गणित, 15 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल व तेलगू विषय की परीक्षा होगी। वहीं 17 को सामाजिक विज्ञान, 20 को अंग्रेजी और 22 मार्च को कला, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, आईटीईएस, फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकाम, टूरिज्म एंड हॉस्टपिटेलिटी, बीएफएसआई, अपीर्लस मेड अप एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी। वहीं 24 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 25 को गृह विज्ञान, 27 को कम्प्यूटर साइंस, 28 को स्वर संगीत, 29 को वाद्य संगीत और 31 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी विषय की परीक्षा होगी।
12वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा 10 से 31 मार्च तक होगी। इस दौरान 10 मार्च को अंग्रेजी, 11 को साईकोलाजी, 13 को इकोनामिक्स, 14 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 15 को केमिस्ट्री और हिंदी, 16 को फिलोसोपी, फ्रेंच और उर्दू विषय की परीक्षा होगी। वहीं 17 को पोलिटिक्ल साइंस, 18 को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 20 को अकाउटेंसी व फिजिक्स, 21 को जियोग्राफी, 22 को संस्कृत, 23 को बायोलाजी, बिजनेस स्टडी व हिस्ट्री विषय की परीक्षा होगी।
बोर्ड की ओर से प्रस्तावित किए गए शेड्यूल के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 11 से 24 मार्च तक होगी। इस दौरान 11 मार्च को हिंदी, 13 को अंग्रेजी, 15 को विज्ञान, 17 को संस्कृत, 20 को सामाजिक विज्ञान, 22 को गणित और 24 मार्च को कला व गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
इसके अलावा 24 को साइकोलाजी, 25 को होम साइंस, 27 को गणित, 28 को डांस व फाइन आर्ट्स और 29 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकाम, टूरिज्म एंड हॉस्टिपिलेटी, बीएफएसआई, अपीरल्स मेड अप एंड फाइनेंसियल सर्विस, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी। वहीं 31 मार्च को संगीत विषय की परीक्षा होगी।
- Advertisement -