-
Advertisement

Mahakumbh : माला बेचने वाली Monalisa हो गई वायरल, सेल्फी लेने को जुटी है भीड़-देखें Video
Mahakumbh Me Maala Bechne Waali Ka Video : आस्था के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के हर दिन कई रंग देखने को मिल रहे हैं। साधु-संत से लेकर आम जनता सब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसी बीच महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचती हुई कत्थई आंखों वाली लड़की की वीडियो खूब वायरल हो रही है। मोनालिसा नाम की इस युवती की आंखें ऐसी है कि देखकर हर कोई एक पल के लिए चकित हो जाएगा। वह इंदौर (Indore) से महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का माला बेचने गई है। अन्य लड़कियों के साथ यह घूम-घूम कर महाकुंभ में माला बेच रही है। माला खरीदने आने वाले लोग मोनालिसा (Monalisa)के साथ सेल्फी जरूर ले रहे हैं। हर कोई मोनालिसा की खूबसूरत आखों की तारीफ कर रहे हैं।
ये रहा वीडियो…
pic.twitter.com/Ttu7kHvAzt
— Irshad khan (@Mrkhanirshad) January 17, 2025
b
मोनालिसा कुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेच रही है, इस दौरान उसकी मुलाकत एक वीडियो क्रिएटर से हो जाती है। जो उससे बात करता है। युवती बताती है कि वो मध्य प्रदेश के शहर इंदौर की रहने वाली है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती ध्यान से बातों को सुनते हुए निकल जाती है। वहां पर युवती के साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ जमा हुई है। कई लोगों के हाथ में फोन लिए हुए देखा जा सकता है। सभी सेल्फी (Selfie) लेने के लिए युवती के पीछे-पीछे चल रहे हैं।
मोनालिसा इंदौर की रहने वाली है। वह अपने बहन के साथ रुद्राक्ष का माला बेचती है। देश के अलग-अलग मंदिरों के बाहर मोनालिसा माला बेचने का काम करती है। वह प्रयागराज महाकुंभ में भी माला बेचने आई है। मोनालिसा जहां भी दिखती है महाकुंभ के अंदर उसके पीछे भीड़ जमा हो जाती है।
पंकज शर्मा