-
Advertisement
लॉकडाउन का मारा ये “बेचारा”
/
HP-1
/
Sep 06 20204 years ago
हमीरपुर। बड़सर उपमंडल के नैन गांव के निवासी अंकुश को रोजी-रोटी के लाले पड़ गए थे। लॉकडाउन के दौरान अंकुश का मोटर मैकेनिक का काम बंद हो चुका था। ऐसे में अंकुश की माली हालत बड़ी दयनीय हो चुकी थी। लेकिन हिमाचल प्रदेश का पशुपालन विभाग अंकुश के लिए मसीहा बनकर आया है। अंकुश को विभाग ने प्रदेश सरकार की मुर्गी पालन स्कीम से जोड़ा। जिससे अंकुश को अब अच्छी आमदनी हो रही है। अंकुश ने बेरोजगार युवाओं को भी मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़ने का संदेश दिया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
Tags