-
Advertisement
Covid Test के लिए स्वैब लेते समय नाक से खून आने के बाद नवजात की मौत, होगी जांच
नई दिल्ली। देश भर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच त्रिपुरा (Tripura) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कोविड-19 टेस्ट के लिए स्वैब सैंपल (Swab Sample) लिए जाने के बाद 3 दिन के बच्चे की मौत को लेकर उसकी मां ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत (Complaint) दर्ज कराई है। मृतक बच्चे की मां ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैंपल लेने के बाद बच्चे की नाक से खून आने लगा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। बच्चे की मां पहले ही कोविड-19 पॉज़िटिव पाई गई थी। त्रिपुरा सरकार ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
उसने मेरी आंखों के सामने दम तोड़ दिया
पुलिस के पास दी गई शिकायत में बच्चे की मां ने बताया कि बुधवार को नाक से स्वैब नमूना लिए जाने से पहले तक मेरा बच्चा स्वस्थ था। नमूना लिए जाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मैंने डॉक्टरों को बताया था कि बच्चे की नाक से बहुत खून निकल रहा है। इस पर डॉक्टरों ने भरोसा दिया था कि बच्चा जल्द ठीक हो जाएगा, लेकिन उसने मेरी आंखों के सामने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: कोलकाता में कॉलेज की मेरिट लिस्ट में Topper बनीं सनी लियोनी! जानें क्या है पूरा मामला
वहीं, इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए त्रिपुरा स्वास्थ्य सेवा के निदेशक सुभाशीष देबबर्मा ने कहा है कि विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तीन सदस्यीय समिति का गठन करते हुए उसे तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।’ वहीं, एक अबन्य स्वस्थ्य अधिकारी ने विषय पर बताया कि बच्चे की मौत स्वैब नमूना लिए जाने के कारण नहीं हुई होगी, लेकिन हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। बतौर रिपोर्ट्स, इसी अस्पताल में दो अगस्त को कोरोना संक्रमण के कारण दो दिन की एक और नवजात की मौत हो गई थी।