-
Advertisement
हिमाचल में “पंगा गर्ल” का विरोध जारी, एनएसआईयू ने जलाया पुतला, बोले-पद्मश्री के लायक नहीं
मंडी/मनाली। हिमाचल प्रदेश के जिली मंडी में एनएसयूआई (NSUI) ने अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। कंगना रनौत के द्वारा आजादी को लेकर दिए गए विवादित बयान से भड़के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मंडी शहर के चौहट्टा बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने पीएम नरेंद्र मोदी से कंगना रनौत का पद्मश्री अवार्ड वापिस लेने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें-कंगना ने देशभक्तों की कुर्बानियों का उड़ाया मजाक, पद्मश्री वापिस ले सरकार
एनएसयूआई के जिला महासचिव हरविंदर कुमार ने कहा कि देश की आजादी में हजारों की संख्या में फौजी शहीद हुए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जो की मंडी जिला से ही संबंध रखती है उसके द्वारा देश की आजादी को भीख में मिलना कहना बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को अपनी फिल्मी दुनिया में ध्यान देना चाहिए और ऐसे विवादित बयान देकर देश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को अपने दिए गए बयान पर
माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कंगना रनौत जिस मानसिकता का शिकार है ऐसे लोगों को इतना बड़ा सम्मान नहीं देना चाहिए। वह इस लायक नहीं है।
वहीं, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मनाली घर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कंगना के घर के बाहर फूल लगाकर उनके बयान की शांति का संदेश देते हुए निंदा की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सह संयोजक अजित शर्मा, कुल्लू इकाई महासचिव चिराग धीमान और जिला महासचिव सौरव शर्मा ने कहा कि हम देश का अपमान सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी आजादी की लड़ाई या फिर स्वतंत्रता सेनानियों पर नकारात्मक टिप्पणी करने का हक नहीं है। कंगना
के बयान के पूरी तरह से गलत है। कार्यकर्ताओं ने कंगना से पद्मश्री वापिस लेने की मांग की मांग की है।
बता दें कि पद्मश्री मिलने के बाद हाल ही में जारी बयान में अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि असली आजादी 1947 में नहीं बल्कि 2014 में मिली है, जिससे कि संदेश साफ है कि बीजेपी सरकार आने के बाद इस देश ने आजादी की सांस ली है।\