-
Advertisement
OnePlus 8: प्रमोशनल पोस्टर हुआ लीक, होगा कंपनी का सबसे महंगा फोन
नई दिल्ली। साल 2020 में फैन्स जिस लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह है OnePlus 8 और 8 Pro का लॉन्च। चाइनीज कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 8 सीरीज 14 अप्रैल को लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स से जुड़े ढेरों लीक्स अब तक सामने आ चुके हैं। अब इस बीच लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत के बारे में पता चल गया है। विनफ्यूचर कि एक रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज का टॉप-एंड फोन वनप्लस 8 प्रो 919 यूरो यानी करीब 76 हजार रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आएगा। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो वनप्लस 8 प्रो अब तक आए किसी भी वनप्लस स्मार्टफोन्स में सबसे महंगा होगा।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने किया States को कोरोना इमरजेंसी पैकेज देने का ऐलान
#OnePlus8Series Official Marketing Posters… They don't reveal anything new but whatever… #OnePlus8Pro #OnePlus8 #LeadWithSpeed pic.twitter.com/OIxGBxA7G1
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) April 8, 2020
वहीँ दूसरी तरफ एक टिप्सटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर OnePlus 2020 फ्लैगशिप लाइनअप के मार्केटिंग पोस्टर्स जारी किए हैं। इसमें टैगलाइन भी गई है। इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, OnePlus 8 Pro को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया था। स्मार्टफोन्स के अलावा इस लॉन्च इवेंट में वनप्लस बुलेट वायरलेस Z और वॉर्प चार्ज 30 वॉट को भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी वनप्लस 8 सीरीज के लॉन्च इवेंट में खास वर्टिकल वायरलेस चार्जर भी पेश कर सकती है। OnePlus 14 अप्रैल को वैश्विक तौर पर अपनी OnePlus 8 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज के तहत OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite/OnePlus Z स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की संभावना है।