-
Advertisement
OnlineFraud । Meesho । QRCode
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले हमेशा लोगों को फांसने के नए तरीके आजमाते रहते हैं। हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी और फॉरेक्स फ्रॉड में यही सामने आया है। अब एक और नए तरीके का पता चला है। फ्रॉड करने वाले मीशो (Meesho) के नाम से लोगों को लेटर भेज रहे हैं। इस लेटर के ऊपर लिखा है Urgent Letter. इसके अंदर आपको Meesho के नाम से एक फॉर्म मिलेगा और एक स्क्रैच कार्ड मलेगा। कार्ड के ऊपर कार और महंगी बाइक की तस्वीर दिखेगी। इस कार्ड पर ही एक क्यूआर कोड भी दिया गया है। लोगों को कहा जा रहा है कि कार या बाइक जीतने के लिए आपको उस क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा। अगर आपने क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन कर लिया तो आपका गूगल पे या पेटीम पेमेंट ऐप हैक हो जाएगा। इसके बाद फ्रॉड करने वाला आपका बैंक अकाउंट खाली कर देगा। ऐसे किसी भी अनजान मेल, एसएमएस से भेजे लिंक को कभी न खोलें। बिना देखे की डिलीट कर दें।