-
Advertisement
Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session: नारेबाजी के बीच विपक्ष का पहले ही दिन सदन से वॉकआउट
Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session Walkout : शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) शुरू होने के कुछ समय बाद ही विपक्ष ने सदन से प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर वॉकआउट (Walkout) कर दिया। सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई और शोकोद्गार के बाद क़ानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सदन में नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर नहीं किया।जिस पर विपक्ष ने सदन के भीतर नारेबाजी करते वॉकआउट कर दिया और कहा कि कांग्रेस सरकार में गुंडाराज और माफियाराज को संरक्षण दिया जा रहा है और दिन दिहाड़े बलात्कार और मर्डर के मामले सामने आ रहे हैं और सरकार सदन में चर्चा से भाग रही है।
बीजेपी के विधायकों की जासूसी कर रहे अधिकारी
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ में नशा माफिया ने युवक को मौत के घाट उतार दिया है और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। नशा तस्करों को सरकार संरक्षण दे रही है और बीबीएन में माफियाराज हो गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी हत्याएं और बलात्कार हो रहे हैं लेकिन सरकार ने पुलिस के अधिकारियों को बीजेपी के विधायकों की जासूसी के लिए लगाया गया और फोन टैपिंग की जा रही है।
सरकार ने कानून व्यवस्था के मामलों में कार्रवाई की
वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आपदा का दौर चल रहा है और सदन में स्थगन प्रस्ताव तब आता है जब कोई आपात स्थिति हो जाए और सदन में उस विषय पर चर्चा करना जरुरी हो। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था के मामलों में त्वरित कार्रवाई की है। नशे के व्यापार पर जुड़े लोगों को लेकर विपक्ष सदन में स्थगन प्रस्ताव लाने की बात कर रहा है जबकि नियमों के तहत सदन में चर्चा आनी चाहिए।
तीन पूर्व सदस्यों के निधन पर जताया शोक
इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ( Vidhansabha Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने दोनों पक्षों से सदन की कार्यवाही को शांतिप्रिय ढंग से चलाने का आग्रह किया। सदन में विधान सभा के तीन पूर्व सदस्यों टेकचंद डोगरा, नारायण सिंह स्वामी और दौलत राम चौधरी के निधन पर सदन ने दुख जताया और उन्हें याद किया । सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल ने सत्र को लेकर रणनीति बनाई ।
विपक्ष को सदन में तर्क सहित चर्चा में भाग लेना चाहिए
बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष सदन के भीतर जनता के मुद्दों को उठाने का काम करे। सरकार विपक्ष के सभी सवालों का तथ्यों सहित जवाब देगी। विपक्ष को सदन में तर्क सहित चर्चा में भाग लेना चाहिए ना कि सुर्खियां बटोरने के लिए केवल वॉकआउट ही करना है। सरकार ने 10 दस दिन मानसून सत्र रखा है ताकि विपक्ष को पूरा समय मिले।
कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था की हालत दयनीय- बोले जयराम
वहीं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में जाने से पहले कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था की हालत दयनीय है। मॉब लिंचिंग जैसे मामले सामने आ रहे हैं और सरकार आंखें बंद कर बैठी है। कर्मचारी एरियर और DA का भुगतान न होने पर आन्दोलन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार हर विभाग में सामने आ रहे हैं। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। हर तरफ़ सरकार का विरोध हो रहा है ऐसे में विपक्ष मजबूती से सदन के भीतर जनता के मुद्दों को रखेगा और सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
संजू चौधरी