-
Advertisement
आउटसोर्स,आशा, आंगनबाड़ी ,मल्टी टास्क वर्कर्स को भी 28 को मिलेगा वेतन
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली के चलते चार दिन पहले 28 अक्टूबर को वेतन (salary on 28th OCT) व पेंशन देने का निर्णय लिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने शिमला में कहा कि आउटसोर्स ,आशा,आंगनबाड़ी ,मल्टी टास्क वर्कर को भी दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को वेतन दिया जाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम रहते जयराम ठाकुर ने प्रदेश पर 85 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ा और सत्ता से बाहर जाने के बाद फिजूल की बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है
संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा (Illegal part of Sanjauli Mosque) तोड़ने को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल ( Himachal) पहला ऐसा राज्य जिसने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है। मुस्लिम पक्ष खुद ही मस्जिद को तोड़ने के लिए आगे आया, जिसके बाद आज कानून के तहत मस्जिद तोड़ने का काम शुरू किया है। ये एक सराहनीय पहल है।