-
Advertisement
थके-हारे चौकीदार ये कर बैठे
शिमला। पंचायत चौकीदार संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। संघ ने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए है। पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद ने कहा कि जब से पंचायतों का गठन हुआ है, चौकीदार तभी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन न तो उनके वेतन में वृद्धि हुई और न ही उनके लिए कोई नीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि वह पंचायतों में नौ घंटे से ज्यादा ड्यूटी देते है। इसके अलावा उनसे अन्य सेवाएं भी ली जाती है। पिछले साल उनकी फ़ाइल कैबिनेट में गई थी लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ। अब पंचायत चौकीदार दो दिन की हड़ताल पर है अगर सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जाहिर है गुरुवार शाम को पंचायत चौकीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में विधानसभा परिसर में सीएम जय राम ठाकुर से मिला था। प्रतिनिमंडल ने सीएम से पंचायत चौकीदारों की सेवाओं नियमित करने का आग्रह किया था। उन्होंने अपनी अन्य मांगों से भी सीएम को अवगत करवाया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार उनकी विभिन्न मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।