-
Advertisement
PandohDam/NHAI /PWD
पंडोह डैम के पास पूरी तरह से धंस चुके चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को बहाल होने में अभी दो महीनों का समय और लगेगा। लेकिन इससे पहले एनएचएआई ने यहां बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर टायरिंग के लिए 2.3 करोड़ रूपए लोक निर्माण विभाग को देने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। बता दें कि पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक हाईवे पूरी तरह से धंस कर डैम में समा गया है। यहां पर हाईवे को बहाल करने में लंबा समय लग रहा है। इस कारण पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक प्रशासन ने 4 किमी लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाया है। इस वैकल्पिक मार्ग पर दोनों तरफ से एक-एक घंटे के अंतराल में गाड़ियां क्रॉस करवाई जा रही हैं।