-
Advertisement
मां के दरबार “गंगू” तोता
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश स्थित शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला के दौरान जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए,वहीं परगंगू नामक तोता भी मां के दरबार में पहुंचा। जी हां, हिमाचल प्रदेश के श्री नैना देवी में नववर्ष मेला के दौरान गंगू नामक तोता जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष है माता के दरबार में पहुंचा। तोते को देखकर श्रद्धालुओं ने जहां पर उसके वीडियो बनाए, वहीं पर कई श्रद्धालुओं ने उसके साथ सेल्फी भी ली। इस तोते को पंजाब के श्रद्धालु संजय कुमार गोयल ने पिछले 13 बरसों से पाला-पोसा है और तोते को भी अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं। उनका कहना है कि वे कहीं भी जाते हैं रिश्तेदारी में या माता के दर्शन के लिए या कहीं और बाहर घूमने तो गंगू भी उनके साथ जाता है। क्योंकि वह अकेला घर पर नहीं रहता और बच्चों के साथ घुलमिल गया है। बच्चों के साथ कभी उनके कंधे पर बैठ जाता है कभी उनकी अंगुलियों पर बैठ जाता है कभी उनसे अठखेलियां करता है। जब उनके परिवार ने मंदिर में पूजा-अर्चना की उस समय तोता उनके साथ ही रहा।