-
Advertisement
Punjab में फंसे दूसरे राज्य के लोगों के लिए खुशखबरी, 5 May से जा पाएंगे घर
चंडीगढ़। कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लगे कर्फ्यू के कारण पंजाब (Punjab) में दूसरे राज्यों के काफी लोग फंसे हुए हैं। ऐसे लोगों को पैतृक राज्य वापस भेजने की प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी। इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) शुरू किया गया है। जिलों के डिप्टी कमिश्नर द्वारा यातायात के साधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी लोगों की जाने से पहले सेहत जांच होगी और कोरोना का लक्षण नहीं मिलने पर ही व्यक्ति को फॉर्म एफ के रूप में सर्टिफिकेट (Certificate) दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुसार शुरू की गई इस प्रक्रिया के तहत इच्छुक व्यक्ति को एक प्रोफार्मा भरना होगा। जिस पर डिप्टी कमिश्नर को 48 घंटे के अंदर फैसला लेना होगा। यह प्रोफार्मा ऑनलाइन साइट www.covidhelp.punjab.gov.in पर उपलब्ध है। प्रोफार्मा भरने पर सिस्टम द्वारा जनरेट आइडी संबंधित व्यक्ति को मिलेगी। सभी जि़लों को अपने पैतृक राज्य जाने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा दिए हुए सरकार द्वारा दिए गए लिंक पर पूरी जानकारी 3 मई को सुबह नौ बजे तक भेजनी होगी। डाटा एकत्रित करने की प्रक्रिया के दौरान डिप्टी कमिश्नर अपने पैतृक राज्य जाने के इच्छुक व्यक्तियों की सेहत जांच के लिए कैंप लगाने की तैयारी करेंगे। हर व्यक्ति को जांच की तारीख़ और कैंप वाली जगह की जानकारी एसएमएस से दी जाएगी। एक कैंप में एक ही परिवार की स्क्रीनिंग होगी जो चार मई की रात तक पूरी कर ली जाएगी।