-
Advertisement
आनी में खाना बना रहे व्यक्ति की झुलस कर गई जान
आनी। जिला कुल्लू के आनी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां की जाबन पंचायत के फदेड़ गांव में एक व्यक्ति की झुलस कर मौत ( Death) हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ( Police) ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
यह भी पढ़ें: आईजीएमसी शिमला में कार्यरत सफाई कर्मी की पीट-पीट कर हत्या, 3 लोग गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जाबन पंचायत के फदेड़ गांव निवासी जीवानंद पुत्र राजेंद्र प्रकाश रसोई में खाना बना रहा था और अचालक आग ( Fire) लग गई, जिससे उसकी झुलस कर मौत( Death)हो गई। पंचायत प्रधान ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची। जीवानंद के भाई ने पुलिस बयान में कहा कि जीवानंद की जमीन व घर मनाली में भी है। इन दिनों वह फदेड़ में अपने गांव आया हुआ था। उन्होंने बताया कि जीवानंद को मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। अनुमान है कि खाना बनाते समय उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और गैस के चूल्हे से आग लग गई जिसे झुलस कर उनसी जान चली गई। इस बंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।