-
Advertisement
नौ साल से सिर पर डेरा जमाए हैं कबूतर, बाबा को देखने उमड़ रहा लोगों का हुजूम
Kabutar Wale Baba : महाकुंभ प्रयागराज (Mahakumbh in Prayagraj) में चल रहा है,चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। देश-दुनिया से लोग जो पहुंच रहे हैं। कई किस्से-कहानियां सामने आ रहे हैं,कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक बाबा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ये बाबा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh in Rajasthan) से आए हैं,इन्हें कबतूर वाले बाबा (Kabutar Wale Baba) कहा जाता है। जिनके सिर पर पर पिछले नौ साल से कबूतर जो बैठा हुआ है। वह हमेशा उनके साथ रहता है।
कबूतर वाले बाबा 🤔 pic.twitter.com/DNbVOdDotr
— Sanjai Srivastava (@SanjaiS41453342) January 11, 2025
जूना अखाड़ा के महंत श्री राज पुरी महाराज (Mahant Shri Raj Puri Maharaj ji of Juna Akhara) जी को प्यार से से कबूतर वाले बाबा कहा जाता है। जिनके प्रेम की वजह से ही पिछले नौ साल से कबूतर ने उनके सिर पर डेरा जमाया हुआ है। ऐसे में जहां भी उनके कदम पडते हैं,उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार बाबा कहते हैं कि जीव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। तीर्थों के राजा प्रयागराज की पावन धरा पर चल रहे इस महाकुंभ में बाबा को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड रहा है। बाबा के सिर पर बैठे सफेद कबूतर को देखा जा सकता है। जरे सोते-जागते व खाते-पीते हमेशा उनके साथ ही रहता है।
महाकुंभ 2025 में कई अनोखे साधु-संतों का जमावड़ा हुआ है, जिनमें से एक हैं महंत राजपुरी जी महाराज, जिन्हें ‘कबूतर वाले बाबा’ के नाम से जाना जाता है। उनके सिर पर पिछले नौ वर्षों से एक कबूतर स्थायी रूप से बैठा रहता है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। pic.twitter.com/oBL72KDVIK
— Rahul Sharma ( Journalist | BPS Live News) (@bpslivenews) January 13, 2025
बाबा कहते हैं कि नंदी सेवा,गौ सेवा और गोरू सेवा बेहद महत्व रखती हैं। बाबा कहते हैं कि जो लोग प्राणियों की सेवा करते हैं,उन्हें अद्भुत आध्यात्मिक लाभ मिलता है। जीव-जंतुओं के प्रति प्रेम (Respect For Animals) और सम्मान को सच्चा धर्म बताने वाले बाबा का ये संदेश महाकुंभ की गहराई,विविधता और महिमा को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए अंब से चलेगी स्पेशल ट्रेन, समयसारणी और किराया -यहां पढ़े डिटेल
-पंकज शर्मा