-
Advertisement
PM Kisan Yojana: खत्म हुआ इंतजार, कल जारी होगी 16वीं किस्त; जानें किसे नहीं मिलेगा लाभ
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना को किसानों के लिए चलाया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रु. की किस्त दी जाती है। वहीं, इस बार 16वीं किस्त (16th Installment) जारी होनी हैं। जिसे पिछली बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद जारी करने वाले हैं। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है और खुश हो जाएं। कल यानी 28 फरवरी को करोड़ों किसानों के खाते में 16वीं किस्त के पैसे डायरेक्ट बेनिफिट के जरिए ट्रांसफर किए जाएंगे। आइए जानते हैं किन किसानों को इस योजना का लाभ (Benefit of Scheme) नहीं मिलेगा।
किसे नहीं मिलेगा लाभ………
- पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का लाभ केवल उन्हें मिलेगा जिन्होंने e-KYC की प्रक्रिया को पूरा किया है। ई-केवाईसी ना करवाने वालों की किस्त अटक सकती है। सरकार ने पहले साफ किया था कि योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
- दूसरा, जिन किसानों ने अपना आधार कार्ड (Adhar card) अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है वह भी इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
- तीसरा, जिन किसानों ने भू-सत्यापन (Geo-Verification) नहीं करवाया है उनकी किस्त भी अटक सकती है। सरकार ने पहले ही साफ किया था कि जो लोग योजना से जुड़े हैं, उन्हें ये लाभ करवाना अनिवार्य है।
ऐसे चेक करें अपना नाम (Check Your Name Like This)
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- राइट साइड पर फार्मर कॉर्नर का विकल्प चुनें।
- आगे Beneficiary List पर क्लिक करें।
- नया विंडो खुलेगा जिसमें अपना राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव का नाम चुने।
- Get Report पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके गांव की लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुलेगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।