-
Advertisement
हिमाचल: पीएम मोदी करेंगे बिजली महादेव के दर्शन, कुल्लू दशहरा में भी करेंगे शिरकत
कुल्लू। हिमाचल के ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हिस्सा लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल (Himachal) दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बिजली महादेव के दर्शन को भी जाएंगे। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले भी बिजली महादेव के दर्शन कर चुके हैं। पीएम मोदी के बिजली महादेव (Bijli Mahadev) जाने के कार्यक्रम के चलते ही वन विभाग ने बिजली महादेव मंदिर व हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। बता दें कि पीएम मोदी आज से करीब 24 साल पहले भी कुल्लू (Kullu) जिला के बिजली महादेव मंदिर में भगवान भोले नाथ के दर्शन कर चुके हैं। उस समय नरेंद्र मोदी हिमाचल के प्रभारी थे और वह 1997 में बिजली महादेव गए थे।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी बोले- केंद्र की नीतियों से हिमाचल को मिल रहा बल, युवाओं को रोजगार
बता दें कि पीएम मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी लोगों को बिलासपुर के एम्स (AIIMS) सहित अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद वह कुल्लू में जाएंगे। जहां पर कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra Festival) में मोदी हिस्सा लेंगे और भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बिजली महादेव भी जाएंग।
इसके लिए जिला प्रशासन हेलीपैड से लेकर सड़क निर्माण के कार्य में जुटा हुआ है। प्रशासन बिजली महादेव के पास ही एक हेलीपैड (Helipad) का निर्माण करने में जुट गया है। हेलीपैड बनाने के लिए तीन दिन का समय लगेगा। वहीं बिजली महादेव मंदिर व हेलीपैड को जोड़ने के लिए वन विभाग ने 800 मीटर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। सड़क पर अब सोलिंग की जा रही है। मोदी यहां वायुसेना के हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे।
यहां जाने पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
बिजली महादेव मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भुंतर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से ढालपुर मैदान जाएंगे। वहां अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर निकले वाली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में भाग लेंगे। यहां देवी देवताओं के दर्शन करेंगे और उनका आशिर्वाद लेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से वापस भुंतर हवाई अड्डे जाएंगे। वहां से वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group