-
Advertisement
Poco F2 Pro और Honor 9X Pro हुआ लॉन्च; दोनों फोन्स में हैं एक से बढ़कर एक खूबियां
नई दिल्ली। भारत में आज बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Poco F2 Pro और Honor 9X Pro को लॉन्च किया गया। एक तरफ जहां Poco F2 Pro की शुरुआती कीमत EUR 499 (करीब 41,500 रुपए) है। यह दाम 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को EUR 599 (करीब 50,000 रुपए) में बेचा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ Honor 9X Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है, जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन मिडनाइट ब्लैक, फैंटम पर्पल कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। तो आइये एक एक कर जानते हैं दोनों फोन्स की खूबियां।
यह भी पढ़ें: नागपुर प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग व्यास संग मिलकर बनाया 5000 Bed का Quarantine Center
Poco F2 Pro
पोको एफ2 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। पोको एफ2 प्रो में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा। अन्य खासियतों की बात करें, तो Poco फोन में ग्रेडिएंट बैक पैनल और कंपनी की अपनी लिक्विड कूलिंग तकनीक है। पोको एफ2 प्रो में 5जी सपोर्ट भी है। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं- साइबर ग्रे, इलेक्ट्रिक पर्पल, नियॉन ब्लू और फैंटम व्हाइट। डुअल-सिम (नैनो) पोको एफ2 प्रो एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर+ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR5 RAM दिया गया है।
Poco F2 Pro चार रियर कैमरों के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यहां Sony IMX686 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। पोको एफ2 प्रो में 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। Poco F2 Pro में 4,700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन शामिल हैं।
Honor 9X Pro
Honor 9X Pro फोन में 6.50 इंच की LTPS IPS LCD स्क्रीन मिलेगी, जो फुल एचडी प्लस रेज्यूल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर 7nm Krin 810 Soc चिपसेट मिलेगी। इस चिपसेट को 6जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अतिरिक्त फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी पैक मिलेगा, जिसे यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से चार्ज किया जा सकेगा। अगर बात फोटोग्राफी की करें, तो Honor 9X में 48MP (सोनी का IMX582 प्राइमरी लेंस) का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। सेकेंडरी लेंस के तौर पर 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का पॉपअप कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 9 Pie आधारित EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Honor 9X Pro को कंपनी ने कुछ इनोवेशन के साथ लॉन्च किया है।