-
Advertisement
हिमाचल: चमेंजी डबल मर्डर मामला – प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही व्यक्ति ने की थी हत्या
नाहन। सिरमौर (Sirmaur) जिला के पच्छाद के चमेंजी में 9 साल के मासूम और उसकी मां की हत्या मामले (Murder Case) को पुलिस ने 10 दिन में सुलझा लिया है। आरोपी गांव का ही एक व्यक्ति है, जिसका नाम नरेश बताया जा रहा है। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग (love Affairs) से जुड़ा हुआ है। आरोपी के साथ मृतक महिला का अफेयर था। रविवार को एसपी सिरमौर (SP Sirmaur) रमन कुमार मीणा ने मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया है। एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि चमेंजी में 20 अक्टूबर को हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी (Double Murder Case) को पुलिस ने सुलझा लिया है। 20 अक्टूबर की रात 9 साल के बच्चे सक्षम व उसकी मां उर्मिल की हत्या के आरोप में गांव के ही रहने वाले नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:कांगड़ा में जयंती माता मंदिर के पास मिला महिला का गला सड़ा शव, नहीं हुई पहचान
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने भी अपना जुर्म कबलू कर लिया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि केस की जांच करने पर पता चला कि मृतक महिला का आरोपी के साथ प्रेम प्रसंग था। हालांकि दो साल पहले उनका ब्रेकअप हो गया था और उसके बाद उनके बीच बात नहीं होती थी। इसी के चलते आरोपी पर पुलिस शक नहीं कर पा रही थी। हालांकि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मृतक महिला के आरोपी के छोटे भाई से भी प्रेम संबंध चल रहा था। यही नहीं यह प्रेम संबंध पिछले 8 साल से था। आरोपी का छोटा भाई मृतक महिला से शादी करना चाहता था। जिसका खुलासा उसने घर पर भी कर दिया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी का छोटा भाई पीड़ित महिला से शादी करने पर अड़ा हुआ था। परिवार में इस बात को लेकर किंतु.परंतु चल रहा था। वहीं आरोपी इस बात को लेकर अंदर ही अंदर गुस्से में था कि जिस महिला का उसके साथ 2 साल पहले ब्रेकअप हो गया थाए वो उसके छोटे भाई के साथ भी रिलेशनशिप में थी। वहीं आरोपी अब यह सोच कर परेशान हो रहा था कि अब वही महिला उसी के घर में छोटे भाई की पत्नी बनकर आएगी जिसके साथ कभी उसका भी अफेयर रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी ने महिला व उसके बच्चे की हत्या कर रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैए जहां आगामी जांच के लिए रिमांड की मांग की जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी ने महिला के बच्चे को इस वजह से मौत के घाट उतार दिया कि कहीं वह उसकी मां की हत्या का खुलासा ना कर दे।