-
Advertisement
हिमाचल: पुलिस वाहन ने बच्ची को मारी टक्कर, आई गंभीर चोटें
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस (Police) वाहन ने एक बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची को काफी चोटें आई हैं। यह हादसा बाशिंग के पास हुआ है। बच्ची की हालत गंभीर होने के चलते उसे कुल्लू अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: नदी में डूबा युवक, पंजाब से आया था शक्तिपीठों के दर्शन करने
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात भुंतर पुलिस (Bhuntar Police) वाहन ड्यूटी देने के लिए मनाली जा रहा था। इस वाहन ने एक मंत्री को रिसीव करना था उसके बाद दूसरी तरफ जाना था। तभी बाशिंग के पास वाहन ने एक छोटी बच्ची को टक्कर मार दी। बच्ची अपनी मां के साथ सड़क पार कर रही थी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बच्ची की पहचान दीपिका पुत्री कन्हैया राम निवासी मलाणा (Malana) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले में वाहन चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।