-
Advertisement
Prakriti Thakur / Snow Board / Silver Medal
काशिक / केलांग | हर काम को मेहनत, लगन और संयम के साथ किया जाए तो बुलंदियां छूने में देर नहीं लगती है ! कामयाबी अपने आप मंजिल तक पहुंचा देती है! ऐसा ही कर दिखाया है , हिमाचल प्रदेश के लाहौल- स्पीति जिला की बेटी ने! अपनी माँ से प्रेरणा लेकर खेलो इंडिया के ओपन मुकाबले में स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप में दूसरी बार सिल्वर मेडल लेकर हिमाचल का नाम रोशन किया है! जम्मू कश्मीर में 21 से 25 फरवरी तक चल रही खेलो इंडिया में लाहौल- स्पीति की बेटी ने अपनी लोहा मनवाया है! जोबरंग पंचायत के रापे गांव की प्रकृति ठाकुर ने खेलो इंडिया के तहत स्नो बोर्ड में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार सिल्वर मेडल अपने नाम हासिल किया है! प्रकृति ठाकुर रापे गांव के प्रताप ठाकुर और उमा ठाकुर की बेटी है! बीते वर्ष भी प्रकृति ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता था! उनकी माँ उमा ठाकुर स्कीइंग में परशुराम आवार्ड पाने वाली देश की पहली महिला है! प्रकृति ठाकुर चंडीगढ़ युनिवर्सिटी में आर्किटेक्ट की पढ़ाई के साथ कजाकिस्तान से साहसिक खेल स्नो बोर्ड में प्रशिक्षण ले रही है!