-
Advertisement
#Haryana में पुजारी की बेरहमी से पिटाई: युवती संग अश्लील बातचीत का ऑडियो हुआ था वायरल
फ़तेहाबाद। हरियाणा (Haryana) स्थित फ़तेहाबाद में एक पुजारी के साथ बेरहमी से मारपीट (Beaten) किए जाने का मामला सामने आया है। पुजारी के साथ हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ युवक बड़ी ही बेरहमी के साथ पुजारी की बैट और डंडों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ढाबी कलां का है। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने पुजारी को बड़ी मुश्किल से युवकों चंगुल से छुड़वाया।
अबतक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है
https://www.facebook.com/100036015158627/videos/360240658519770/
बतौर रिपोर्ट्स, मंदिर के पुजारी की गांव की ही एक लड़की से अश्लील बातचीत करने का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो वायरल होने के बाद गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने मंदिर में पहुंच कर लाठी-डंडों और बैट से जमकर धुनाई की। अब पुजारी के साथ की गई इस मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो 1 नवम्बर का बताया जा रहा है। इस मामले में किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। वीडियो में युवक पुजारी को बेदर्दी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। युवक बेरहमी से एक कमरे में पुजारी पर बैट से हमला बोलते हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे #Govinda; बोले- आज तक जो मांगा, सब मिला
इस दौरान पुजारी रहम की गुहार लगा रहा है। लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा। बाद में आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और पुजारी को आरोपियों के चंगुल से बचाया। वहीं, पुजारी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन अगर कोई शिकायत आती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।