-
Advertisement
ओवरटेक करते समय हादसे का शिकार हुई निजी बस, मच गई चीख-पुकार-17 थे सवार
Himachal Accident: मनाली से पठानकोट जा रही एक निजी बस पालमपुर में चौधरी सरवन कुमार यूनिवर्सिटी के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस जैसे ही पालमपुर के चौधरी सरवन कुमार यूनिवर्सिटी के पास पहुंची। एक अन्य गाड़ी को ओवरटेक करते समय बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में 17 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस सड़क हादसे में 6 लोगों को चोटें लगी है ,जिनका उपचार पालमपुर के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
पठानकोट.मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा पालमपुर में सीएसआईआर परिसर के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार बस मनाली से पठानकोट की ओर जा रही थीए जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।#Accident #PrivateBus #Palampur #Hadsa #PremBus pic.twitter.com/58w6XcOPQG
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 7, 2025
चालक को टांडा मेडिकल कॉलेज किया रेफर
जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि एक निजी बस मनाली से पठानकोट की ओर जा रही थी कि अचानकचौधरी सरवन कुमार यूनिवर्सिटी के पास ड्राइवर अन्य गाड़ी को ओवरटेक करते समय बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पुलिया से नीचे गिर गई।उन्होंने बताया कि बस में कुल 17 लोग सवार थे जिनमें 6 लोगों को इस सड़क दुर्घटना में चोटें लगी है। जिनका उपचार पालमपुर सिविल अस्पताल में चल रहा है। एएसपी ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में बस के ड्राइवर को गहरी चोट लगी है, जिसको पालमपुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
