-
Advertisement
जोगिंद्रनगर की प्रियंका ठाकुर Air Force में बनी कैप्टन
मंडी। जोगिंद्रनगर की प्रियंका ठाकुर वायुसेना (Air Force) में कैप्टन बन गई हैं। ढेलू के गांव के टटाणका की प्रियंका ने दो वर्ष की कड़ी मेहनत के उपरांत एयर फोर्स में हाल ही में कैप्टन (Captain) पद हासिल किया है। प्रियंका वायु सेना की लड़ाकू टुकड़ी में शामिल होना चाहती हैं। प्रियंका ने प्रारंभिक शिक्षा रावमापा जोगिंद्रनगर से की। उनकी माता सुभद्रा कुमारी गृहिणी हैं। उनके पिता अमर सिंह इन दिनों भारतीय रेल विभाग में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube
Tags