-
Advertisement
देश के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब में जौहर दिखाने चली हिमाचल की बेटियां
फुटबॉल के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है । जिला ऊना के गांव खड्ड में स्थापित की गई फुटबॉल अकादमी के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों के बाद अब महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का भी चयन देश के नामी और प्रोफेशनल फुटबॉल क्लबों के लिए किया जाने लगा है। हिमाचल प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण उस वक्त आए जब जिला की चार फुटबॉल खिलाड़ियों को केरल के डाउन बोस्टन फुटबॉल क्लब द्वारा अनुबंधित किया गया। इतना ही नहीं मंगलवार को हिमाचल प्रदेश फुटबॉल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को केरल के लिए रवाना भी किया।