-
Advertisement
ऊना में पंजाब रोडवेज बस ने महिला को कुचला, लहूलुहान हालत में PGI रेफर
Accident: ऊना। आईएसबीटी ऊना में पंजाब रोडवेज बस (Punjab Roadways Bus) की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की टांग फैक्चर हो गई। गंभीर हालत में महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर (PGI Chandigarh Refer) कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पार्वती देवी पत्नी हरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर पांच, अप्पर बसाल बुधवार सुबह ऊना सामान लेने आई थी। आईएसबीटी में बस से उतरने के बाद पंजाब रोडवेज ने महिला को कुचल (Crushed) दिया। लहूलुहान हालत में महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। ASP संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
महिला ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना ऊना के तहत लालसिंगी (Lalsingi) में करीब 36 वर्षीय प्रवासी महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मृतक की पहचान, वीना पत्नी वीरपाल निवासी रतनपुर कलां जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो कि लाल सिंगी स्थित झुग्गी में रहती थी। ऊना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुराना होशियारपुर रोड़ लालसिंगी स्थित एक झुग्गी में बुधवार सुबह वीना का शव स्थानीय पड़ोसियों ने देखा। सूचना मिलने के बाद प्रधान मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लाल सिंगी पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला ने फंदा क्यों लगाया, इसको लेकर जांच की जा रही है।