-
Advertisement
दिलचस्प हुई पर्पल कैप की रेस, सबसे ज्यादा रन लेने वाले टॉप-8 में सब भारतीय
IPL 2024 Purple Cap: आईपीएल 2024 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन में अब तक 44 मैच खेले जा चुके हैं। 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स (Lucknow Super Giants and Rajasthan Royals) के बीच हुआ। टीम राजस्थान ने 7 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इसी के साथ पर्पल कैप की रेस (Purple Cap Race) बेहद दिलचस्प हो गई है। खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में टॉप 8 खिलाड़ी (Top 8 Player) सभी भारतीय हैं। यानी, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप आठ गेंदबाज भारतीय हैं।
सीजन के 22वें मैच तक तो पर्पल कैप युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास थी, तब तक यूजी ने आठ विकेट लिए थे, लेकिन 44वें मैच के बात की बात करें तो अब पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कब्जा है। बुमराह ने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.63 की इकोनॉमी रेट के साथ 239 रन देकर 14 विकेट लिए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर हर्षल पटेल हैं, जिन्होंने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 326 रन देकर 14 विकेट हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल, चौथे पर मुकेश कुमार, पांचवें पर कुलदीप यादव, छठे पर थंगरसू नटराजन, सातवें पर खलील अहमद और आठवें पर अर्शदीप सिंह हैं। वहीं 9वें नंबर पर सैम करेन का नाम आता है।
यह भी पढ़े:IPL 2024 सीजन के बीच इस खिलाड़ी ने छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ
आईपीएल की पहली पर्पल कैप किसने नाम थी?
आपको बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन 2008 में शुरू हुआ था। उस वक्त पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर के पास पर्पल कैप थी। सोहेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी थे और उन्होंने 8 मैचों में गेंदबाजी की थी। सोहैल ने 11 मैचों में 6.41 की इकॉनमी रेट से 266 रन देकर 22 विकेट लिए थे। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 41 रन देकर 6 विकेट था।