-
Advertisement
सीएम ऑफिस में एक और Officer की तैनाती, Special Secretary का संभालेंगे दायित्व
शिमला। सीएम ऑफिस (CM Office) में एक और ऑफिसर को तैनाती दी गई है। राकेश शर्मा को सीएम ऑफिस में विशेष सचिव (Special Secretary) लगाया गया है। वर्ष 1998 बैच के एचएएस अधिकारी राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) का हाल ही में आईएएस (IAS) में इंडक्शन हुआ है।
यह भी पढ़ें: दो HAS को मिली तैनाती, एक का तबादला- कौन होंगे नौणी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार-जानिए
वह सीएम ऑफिस में तीसरे ऑफिसर होंगे, जिन्हें विशेष सचिव के तौर पर लगाया गया है। राकेश शर्मा इससे पहले धर्मशाला में एसडीएम व बाद में यहीं पर एडीएम भी रह चुके हैं। वह इसके अलावा कुल्लू में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीते कुछ वर्षों से वह शिमला स्थित सचिवालय (Secretariat at Shimla) में तैनात हैं। हाल ही में उनका इंडक्शन आईएस में हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group