-
Advertisement
ऊना के बाथू बाथड़ी में फैक्ट्री में आगः कच्चा माल व बर्तन जले, लाखों का नुकसान
ऊना। जिला में एक फैक्ट्री में आग लग गई। बाथू बाथड़ी स्थित इस फैक्ट्री में स्टील पॉलिश मैटेरियल, स्टील के तैयार बर्तन और शैड जलकर गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की इस की घटना से लगभग 12 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया
बता दें कि रात सवा 2 बजे स्टील के बर्तन बनाने वाले इस उद्योग में अचानक आग लग गई और आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर टाहलीवाल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और फायर कर्मियों ने आग पर करीब डेढ़ घंटे में ही काबू पा लिया। फैक्ट्री के प्रबंधक का कहना है कि आग लगने से स्टील पोलिश मैटेरियल, तैयार बर्तन और शेड पूरी तरह से जल गया है, जिससे करीब 12 लाख का नुकसान हुआ है।