-
Advertisement
Rebel | Rajinder Rana | Attack |
बागी राजिंदर राणा लगातार सरकार हमला बोल रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के बागियों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं. सभी छह बागी दिल्ली में डटे हुए हैं. वहीं, राजिंदर राणा ने एक पोस्ट फेसबुक पर डाली. राजिंदर राणा ने पोस्ट में शेयर लिखा . कह देना उस समन्दर से हम ओस के मोती हैं! दरिया की तरह तुम से मिलने कभी नहीं आएंगे, अहम बात है कि अंत में उन्होंने भगवा झंडा भी लगाया गया था. साथ ही पोस्ट बैगराउंड भी भगवा रंग की थी. पोस्ट काफी वायरल हुई थी उनके निशाने सीएम सुक्खू हैं