-
Advertisement
काले बिल्ले वालों को यूं मिला समर्थन
हमीरपुर/ ऊना। हिमाचल प्रदेश में अनुबंध पर लगे हुए चिकित्सा अधिकारियों को 150 प्रतिशत ग्रेड पे को बंद किए जाने पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन हमीरपुर ने काले बिल्ले लगाकर अपना कामकाज निपटाया। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि डॉक्टरों के वेतन को काटना तर्क संगत नहीं है और इसका वह विरोध करते हैं। वहीं, कोरोना काल में डॉक्टर के ग्रेड.पे पर चली कैंची को लेकर घमासान मच गया है। मामले को लेकर युवा मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डॉक्टर्स ने मंगलवार सुबह रीजनल अस्पताल ऊना में काले बिल्ले लगाकर सरकार के फैसले पर विरोध जताते हुए रोष प्रदर्शन किया। वहीं आगामी दिनों में भी काले बिल्ले लगाकर ही अस्पताल में काम करते हुए सरकार केनिर्णय पर अपना विरोध दर्ज कराने का फैसला लिया है। डॉक्टर ने मामला ना सुलझने के चलते 9 अगस्त से पेन डाउन हड़ताल भी की चेतावनी दे डाली है। याद रहे कि प्रदेश में अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों को 150 प्रतिशत ग्रेड पे नहीं दिए जाने पर हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर एसोसिएशन ने मोर्चा खोल रखा है।